प्रकृति से जीते मानव से हारे
प्रकृति से जीते मानव से हारे चक्रवाती तूफान फाइलिन की धार कुंद पड़ गई है। जितना यह भयानक तूफान था बहुत तबाही हो सकती थी लेकिन सभी सरकारी एजंसियों ने सही काम किया। मौसम विभाग ने सही बताया कि तूफान कहां आएगा, कब आएगा और इसकी गति क्या होगी। केंद्रीय सरकार के साथ तालमेल कर ओडिशा सरकार तथा आंध्रप्रदेश सरकारों ने लाखों लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया। सुनामी के समय भी हमने देखा था कि अगर सरकारी एजंसियां चुस्त रहें तो वह किसी भी प्राकृति आपदा से निपट सकती हैं। 30 अक्तूबर 1999 में ऐसा ही तूफान ओडिशा में आया था। कई सौ लोग मारे गए थे। पूरी अराजक स्थिति थी। ऐसी ही स्थिति हमने हाल ही में उत्तराखंड में […]