गोली पाकिस्तान से आई
गोली पाकिस्तान से आई पाकिस्तान की नीति स्पष्ट है। वे हमें दबाव में रखना चाहते हैं। उनकी पश्चिमी सीमा पर आतंकवादियों के साथ वे लड़ाई हार रहे हैं। हाल ही में वहां डेरा इस्माईल खान जेल तोड़ कर तालिबान 250 कैदियों को छुड़ा कर साथ ले गए। जब से नवाज शरीफ प्रधानमंत्री बने हैं रोजाना बम फट रहे हैं। अब आतंकवादियों का ध्यान बँटाने के लिए पाकिस्तान के जरनैल अपनी पूर्वी सीमा पर गड़बड़ करते नजर आ रहे हैं। याद रहे कि मुंबई पर 26/11 के हमले के बाद जेहादियों ने कहा था कि हम पाकिस्तान की सेना के साथ लड़ तो रहे हैं लेकिन अगर भारत के साथ जंग होगी तो हम पाकिस्तान की सेना के साथ मिल कर […]