हम ऐसे क्यों हैं?

October 2, 2014 Chander Mohan 0

हम ऐसे क्यों हैं? यह लेख मैं दस दिन यूरोप मेें गुजारने के बाद लिख रहा हूं। इस दौरान मैंने दक्षिण जर्मनी के खूबसूरत शहर म्यूनिख मेें बहुत समय गुजारा है। आज फिर उस अहसास का वर्णन कर रहा हूं जो मैं हर बार विदेश यात्रा से लौटने के बाद करता हूं, और जो हर भारतीय भी महसूस करता है जो विदेश से लौटता है कि हम ऐसे क्यों हैं, हम वैसे क्यों नहीं हैं? हम खुद को कितना भी महान समझे यह हकीकत है कि अनुशासन, ईमानदारी, कर्त्तव्य पालन आदि के मामले में हमने पश्चिम के देशों के लोगों से अभी बहुत कुछ सीखना है। दस दिन मैं यूरोप मेेें घूमा हूं। मुझे कहीं पुलिस नजर नहीं आई। अगर […]