जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वह कहाँ हैं, India Needs To Be Put Back On Track
पैग़म्बर मुहम्मद साहब पर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा कहे गए अपशब्दों के बाद देश में मुसलमानों के व्यापक प्रदर्शन हुए है। कश्मीर से कोलकाता तक प्रदर्शनों का समाचार है। शांतिमय प्रदर्शनों पर किसी को आपत्ति नहीं पर जुमा की नमाज़ के बाद कई जगह हिंसा और आगज़नी के समाचार हैं। कुछ जगह फ़ायरिंग और मौतों की भी खबर है। कई जगह मुस्लिम नेताओं को शान्ति की अपील करते देखा गया है पर बहुत जगह भड़काऊ भाषण दिए गए। नूपुर शर्मा को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई। असादूद्दीन ओवेसी की पार्टी के एक सांसद ने तो सरेआम फांसी लगाने की माँग की है। यह कैसे जायज़ है? उसने ग़लत किया […]