मन न रंगाए, रंगाए जोगी कपड़ा!

August 13, 2014 Chander Mohan 1

मन न रंगाए, रंगाए जोगी कपड़ा! हैरानी है कि देश की ज्वलंत समस्याओं को छोड़ कर संसद में विपक्ष के कुछ नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रमज़ान के दौरान इफ्तार पार्टी न दिए जाने का मामला उछाल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा काठमांडू के प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा करने के मामले का जिक्र करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद की शिकायत थी कि उन्होंने देश को ईद की मुबारिक नहीं दी जिस बात का संसदीय मामलों के मंत्री वैंकेया नायडू ने तत्काल प्रतिवाद कर दिया कि 29 जुलाई को बाकायदा प्रधानमंत्री द्वारा ईद की बधाई दी गई। मामला व्यक्तिगत आस्था का है। नरेन्द्र मोदी हिन्दू हैं। उन्हें अपने धर्म का अपनी इच्छा अनुसार पालन करने का अधिकार है। कल […]