वाघा का सन्देश
वाघा का संदेश पाकिस्तान के तीन आतंकी संगठनों, जमात उल अहरार, जुनदुल्लाह तथा महार महसूद ने वाघा पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेवारी ली है जिसमें 60 से अधिक पाकिस्तानी मारे गए तथा 200 से अधिक घायल हैं। यह तीनों संगठनों तहरीके तालिबान से सम्बन्धित रहे हैं लेकिन अब अलग हो गए हैं और अपनी वफादारी सुन्नी आतंकी गुट आईएसआईएस से जोड़ रहें हैं। पाकिस्तान के लिए यह घटना बहुत बुरी खबर है। वास्तव में राजधानी इस्लामाबाद से भी यह खबर अधिक बुरी सेना मुख्यालय रावलपिंडी के लिए है कि आतंकवाद को कुचलने का सेना का अभियान सफल नहीं हो रहा है। नवाज शरीफ की सरकार तो वैसे भी किसी गिनती में नहीं है। सेना ने पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा […]