sansad spasht sandesh de
संसद स्पष्ट संदेश दे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी अपनी पार्टी के सांसद तापास पाल जिसने धमकी दी थी कि अगर मार्कसी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के किसी बच्चे को भी छुआ तो अपने लड़कों को भेज कर उनकी महिलाओं का रेप करवा दूंगा, के माफीनामें से संतुष्ट है। पत्रकारों को जवाब देते हुए ममता का कहना था कि क्या मैं तापास की हत्या करवा दूं? आखिर आप लोग चाहते क्या है? ममताजी, देश यह नहीं चाहता कि आप अपने सांसद की हत्या करवा दे लेकिन आप उसके खिलाफ कार्रवाई तो कर सकतीं है? ममता की शिकायत है कि जब उनके अपने बारे इस तरह की बातें कहीं गई तो मीडिया ने […]