पड़ोस में अराजक स्थिति, Turmoil in Our Neighbourhood
पाकिस्तान की राजनीति में फिर भारी उथल पुथल शुरू हो गई है। यह निश्चित है कि बदलाव आएगा पर यह निश्चित नही कि बदलाव बेहतरी के लिए होगा। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव जो वह हार जाते, से बचने के लिए पाकिस्तान के लड़खड़ाते वजीर-ए-आज़म इमरान खान ने डिप्टी स्पीकर के द्वारा उसे रद्द करवा और राष्ट्रपति द्वारा नैशनल एसैम्बली को भंग करवा नए चुनाव की घोषणा कर दी है। उनके इस कदम से विपक्ष हक्काबक्का रह गया है। वह इसे संविधान का उल्लंघन, ग़ैरक़ानूनी और बंदनीयत कह रहें हैं। प्रमुख वक़ील अब्दुल मोयेज़ ज़ाफ़री ने इसे ‘संविधान का बेहूदा दुरूपयोग’ करार दिया है। पाकिस्तान का इतिहास साक्षी है कि किसी भी प्रधानमंत्री को पाँच साल पूरे नही करने दिए […]