काली हकीकत का चिट्टा सच (White Truth About Black Reality)
दर्पण झूठ नहीं बोलता। उड़ता पंजाब ने सच्चाई ही बयान की है। ड्रग्स पंजाब की हकीकत है। जो इसकी शिकायत करते हैं और हकीकत बयान करते हैं उन्हें पंजाब विरोधी कह कर चुप नहीं करवाया जा सकता। न ही हकीकत पर पर्दा डाल कर ही हकीकत बदलेगी। आज से नहीं बहुत पहले से यह समस्या है केवल अकाली शासन के दौरान यह विकराल रूप धारण कर गई है। चार साल पहले राहुल गांधी 70 प्रतिशत का आंकड़ा दे गए थे जिसे लेकर बहुत विवाद रहा था। राहुल का आंकड़ा अधिक लगता है। यह बात तो समझ आती है कि अगर वह कहें कि 70 प्रतिशत नशेड़ी युवा हैं, पर यह कहना कि पंजाब की जनसंख्या का 70 प्रतिशत ड्रग्स में […]