
यह हमला अक्षम्य है, दंडनीय है, This Attack Is Unforgiveable And Needs Punishment.
पहलगाम में टूरिस्ट पर हमला केवल पहलगाम पर या कश्मीर पर हमला नहीं है। यह सीधे तौर पर भारत पर हमला है। कर्नाटक से गए एक परिवार के मंजूनाथ की हत्या करने के बाद उनकी पत्नि को एक आतंकी ने कहा भी है, “जाओ मोदी को यह बता देना”। हमला पहलगाम से उपर बैसरन वादी में एक टूरिस्ट ग्रुप पर किया गया। इस जगह कोई सड़क नहीं है, केवल पैदल या घोड़े पर जाया जा सकता है। अभी तक 26 टूरिस्ट के मारे जाने का समाचार है, कई घायल है। वैसे तो जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाऐं लगातार हो रही है पर टूरिस्ट को कम निशाना बनाया जाता रहा है। कश्मीरी ऐसे हमले पसंद नही करते क्योंकि उनकी रोज़ी रोटी […]