उस साज़िश को मिल कर नाकाम करना है, Together We Have To Defeat This Conspiracy.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आख़िर स्वीकार कर लिया कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक वहाँ सारे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। पर यहाँ भी ट्रूडो शरारत से बाज़ नहीं आए और साथ जोड़ दिया कि वहाँ रहने वाले बहुत हिन्दू भी नरेन्द्र मोदी के समर्थक नहीं है। किसी ने यह दावा नहीं किया कि सभी हिन्दू मोदी समर्थक हैं, फिर ट्रूडो इसे बीच में कैसे ले आए? जवाब है कि वह कनाडा में भारतीय समुदाय को हिन्दू -सिख में बाँटने की कोशिश कर रहें हैं। ट्रूडो का बयान ब्रैम्पटन के हिन्दू सभा मंदिर पर हमले के बाद आया है जिसके बाद वहाँ खालिस्तानियों और भारतीय-कनेडियन के बीच बहुत तनाव बढ़ गया है। पहली बार कुछ ऐसे लोगों को […]