futbaal men bharat kahan

July 12, 2014 Chander Mohan 1

फुटबाल में भारत कहां? ब्राजील में खेला जा रहा फीफा विश्वकप फुटबाल आज समाप्त हो जाएगा। जहां दुनिया में इसे लेकर पागलपन की हद तक जनून रहा है वहां भारत में भी इसे लेकर अत्याधिक दिलचस्पी रही। लोग आधी रात को उठ कर मैच देखते रहे। लोकसभा में राहुल गांधी को आई नींद का भी यही कारण बताया जा रहा है कि फुटबाल देखते हुए देर रात भर जागते रहे। लेकिन अफसोस की बात है कि भारत विश्व फुटबाल में 154वें स्थान पर है। हमारा पड़ोसी पाकिस्तान 169वें स्थान पर है। पिछले साल तो हम दक्षिण ऐशिया फुटबाल चैम्पियनशिप में अफगानिस्तान से भी हार गए थे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हम कहीं भी नहीं। छोटे-छोटे देश जैसे हुंड्रास, नाईजीरिया तथा कोस्टा […]