धारा 370 पर बहस

December 3, 2013 Chander Mohan 1

धारा 370 पर बहस इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय जनता पार्टी ने धारा 370 को लेकर अपना रुख कुछ नरम किया है। पहले वे कहते रहे कि इसे पूरी तरह रद्द किया जाए अब जम्मू में नरेंद्र मोदी का कहना था कि इस बात पर बहस होनी चाहिए कि क्या धारा 370 से यहां के सामान्य नागरिक का भला हुआ है? दोनों स्टैंड में अंतर है। लेकिन जो सवाल उन्होंने उठाया है वह जरूर प्रासंगिक है कि क्या जम्मू-कश्मीर को बाकी देश से अलग रख कर वहां के आम नागरिक का कोई भला हुआ है या नहीं? आगे लिखने से पहले यह बता देना चाहता हूं कि धारा 370 को स्थाई प्रावधान नहीं समझा गया था। जवाहरलाल नेहरू ने […]