अंदर गीदड़ बाहर शेर
अंदर गीदड़ बाहर शेर पंजाब में ई-ट्रिप था। कालोनाईजर के मामले में कुछ रियायतें दी गई हैं। जिस पर पंजाब भाजपा के अध्यक्ष कमल शर्मा का दावा है कि भाजपा के दबाव में सरकार को ये रियायतें देनी पड़ी हैं पर उल्लेखनीय है कि दोनों कदमों को वापिस नहीं लिया गया। मामूली संशोधन करवा मामला खत्म किया जा रहा है। इसी तरह जब शहरी आबादी पर जायदाद टैक्स लगाया गया तो लोगों के शोर मचाने के बाद कुछ रियायतें दे दी गई लेकिन कदम वापिस नहीं लिया गया। पंजाब सरकार की वित्तीय हालत कमजोर है। सरकार खर्चे घटाने की कोशिश नहीं कर रही इसलिए टैक्स लगाए जा रहे हैं। क्योंकि बादल परिवार ग्रामीण क्षेत्र को छेड़ना नहीं चाहता इसलिए जो […]