जहां कमल मुरझा रहा है

November 20, 2013 Chander Mohan 2

जहां कमल मुरझा रहा है पंजाब! देश भर में नरेंद्र मोदी की लहर शेर शाह सूरी मार्ग पर पंजाब के शम्भू-बार्डर के बाद कमज़ोर पड़ती नज़र आ रही है। पंजाब भाजपा के नेताओं के अकालियों के आगे समर्पण तथा भाजपा हाईकमान की पंजाब के प्रति बेरुखी का परिणाम है कि यहां कमल मुरझा रहा है। जोश खत्म हो रहा है। भाजपा के समर्थक शहरी मतदाता को जिस तरह टैक्सों से दबाया गया है इससे न केवल आम आदमी बल्कि कार्यकर्ताओं में भी बगावत की स्थिति बन रही है। सब असुखद सवाल पूछते हैं कि पंजाब की सरकार का रवैया इतना शहरी विरोधी क्यों है? कसूर केवल कमजोर प्रादेशिक नेतृत्व का ही नहीं पार्टी के हाईकमान ने भी पार्टी को अकाली […]