
Inaki to expiry date bhi nikal chuki he
इनकी तो एक्सपायरी डेट भी निकल चुकी है सारी जफ्फियां और गले लगा कर खिंचवाई तस्वीरें फिजूल गईं। अतीत की तरह कथित समाजवादी नेता फिर बिछड़ रहे हैं इस बार अंतर केवल यह है कि बिछोह मिलने से पहले हो रहा है। विशेष तौर पर बिहार के आने वाले चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए छ: पार्टियों के विलय की घोषणा की गई थी और यह भी कहा गया कि मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में सभी एक झंडे, एक चुनाव चिन्ह तथा एक नाम के नीचे चुनाव लड़ेंगे। कुछ ही सप्ताह में पता चल गया कि ‘तकनीकी कारणों’ से ऐसा नहीं होने वाला। वरिष्ठ समाजवादी नेता रामगोपाल यादव का कहना है कि अगर हम जल्दबाजी में विलय […]