कृष्ण, अर्जुन नहीं
कृष्ण, अर्जुन नहीं! संघ प्रमुख मोहन भागवत ने लाल कृष्ण आडवाणी को सलाह दी है कि वह खुद को भाजपा से अलग न करें नहीं तो पार्टी का अहित होगा। उन्होंने एक कहानी के द्वारा आडवाणी से आग्रह किया कि ‘आडवाणीजी राजनीति में हैं… वहीं रहना और उन्हीं लोगों में रहना ताकि गांव को आग न लगे।’ उल्लेखनीय है कि लाल कृष्ण आडवाणी को सक्रिय राजनीति से दूर करने का प्रयास भी संघ ही ने किया था। कोशिश संघ प्रमुख के सुदर्शन के समय शुरू हो गई थी जब असावधानीपूर्वक उन्होंने टीवी के कैमरे के सामने अटल बिहारी वाजपेयी तथा लाल कृष्ण आडवाणी को राजनीति से हट जाने के लिए कहा था। मोहन भागवत के दबाव में ही नरेंद्र मोदी […]