Phir Dorahe pur Punjab
फिर दोराहे पर पंजाब पंजाब में फिर अराजक हालात पैदा हो रहे हैं। 1 जून को चोरी की गई श्री गुरू ग्रंथ साहिब की पवित्र बीड़ के पन्ने साढ़े पांच महीने के बाद कोटकपूरा के बरगाड़ी गांव में बिखरे पाए गए। साफ है कि एक बार फिर पंजाब की फिजा खराब करने की साजिश हो रही है क्योंकि उसके बाद कई जगह से ऐसी ही बेअदबी के और समाचार मिले हैं। ऐसा प्रयास देश के अंदर से हो रहा है या कोई विदेशी एजेंसी पंजाब का 1980 के दशक का इतिहास दोहराने की कोशिश कर रही है, कहा नहीं जा सकता लेकिन यह तो साफ है कि इस गंभीर उत्तेजना से सरकार सही तरीके से नहीं निपटी। पुलिस पांच महीने […]