दिवाली की बधाई, दिवाली मुबारिक, हैप्पी दिवाली, Diwali For All
हमारा समाज विकृत और पथ भ्रष्ट हो रहा है। अफ़सोस है कि यह प्रभाव दिया जा रहा है कि जैसे ‘दूसरे’ से हमारे प्राचीन धर्म और परम्परा को गंभीर खतरा है। असहिष्णुता नई नई सीमाएँ पार कर रही है। हाल ही में कई ऐसे उदाहरण मिलें है जो बहुत तकलीफ़ देते है। फैब इंडिया एक ऐसा ब्रांड है जिसने भारतीय लिबास, रंग, कपड़े और देसी संस्कृति को न केवल देश के कोने कोने तक पहुँचाया है, बल्कि इसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय किया है। दिवाली से पहले इन्होंने ख़ूबसूरत जश्न-ए-रिवाज रेंज निकाली थी लेकिन भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को इस पर आपति हो गई कि ‘हिन्दू उत्सव’ के लिए उर्दू के शब्द का इस्तेमाल कर उसका ‘अब्राहमकरण’ किया […]