Punjab ka vibhajan sahi shiromani committee ka nahin
पंजाब का विभाजन सही, शिरोमणि कमेटी का नहीं? हरियाणा ने अपनी अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बना ली है। अकाल तख्त तथा शिरोमणि गुरूद्वारा कमेटी के तीखे विरोध के बावजूद कैथल की सिख महासभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्द्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के लिए अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने का ऐलान किया था। गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अकाली नेता इसे रोकने का अनुरोध कर आए है लेकिन इसे रोकना संभव नहीं होगा। न ही रोकने का प्रयास ही होना चाहिए। मामला प्रादेशिक है जिसमें केंद्र की कोई दखल नहीं बनती। हां, मामला अदालत में जरूर जाएगा जहां लम्बी लड़ाई लड़ी जा सकती है। इस सारे मामले में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का नैतिक पक्ष कमज़ोर है। इसके पांच कारण है: […]