Mohe Rang De Phirangi
मोहे रंग दे फिरंगी! आमिर खान बुद्धु नहीं है। कितने आराम से अपनी पत्नी के कंधे पर रख कर बंदूक चला दी? वे कहती हैं कि देश का माहौल खराब है इसलिए क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? यह बात आमिर खान ने नहीं कही, कहने वाली उसकी पत्नी है। जो हिन्दू है। सवाल तो यह है कि आमिर खान ने इस निजी बात को सार्वजनिक क्यों किया? अगर किरण ने कोई ‘भयंकर बात’ कह दी तो मियां ने इसे सरेआम क्यों कह दिया? आमिर ने अपनी बीवी के विलाप का क्या जवाब दिया यह भी उसने नहीं बताया। क्या वह अपनी बीवी से सहमत हैं कि भारत जिसने उसे सुपरस्टार बनाया और पीके जैसी फिल्म भी बर्दाश्त की जिसमें […]