Jammu Kashmir Mein Savdhan -by Chander Mohan
जम्मू कश्मीर में सावधान दिल्ली के चुनाव के जो भी परिणाम आते हैं भाजपा के नेताओं के लिए यह किसी वेक अप कॉल से कम नहीं हैं। ऐसा आभास मिलता है कि जनता के साथ कहीं रिश्ता टूटा है, डिसकनैक्ट हैं। एक बड़ा कारण है कि जो वायदे किए गए वह इतनी जल्दी पूरे नहीं हो सकते इसलिए लोग अधीर हो गए हैं। इसीलिए आज सावधान कर रहा हूं कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन बनाते समय अगर सिद्धांतों की कुर्बानी की गई तो यह भी बाकी देश में महंगी साबित होगी। भाजपा की समस्या है कि वहां उसके पास बहुमत नहीं है वह सबसे बड़ी पार्टी भी नहीं। उसे केवल जम्मू क्षेत्र से ही समर्थन मिला है। […]