Khuda Khaer kure -by Chander Mohan
खुदा खैर करे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में रविवार को जम्मू कश्मीर की नई सरकार शपथ ले रही है जिसमें मुख्यमंत्री बनने वाले मुफती मुहम्मद सईद की भाषा में, उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी ध्रुव सांझीदार होंगे। मैं खुद इस गठबंधन के बारे कई सवाल कर चुका हूं लेकिन अगर जम्मू कश्मीर ने प्रगति करनी है और वहां शांति स्थापित करनी है तो ऐसे गठबंधन को मौका मिलना चाहिए जिसमें एक पार्टी को वादी में समर्थन मिला है तो दूसरी को जम्मू में। कई बार हिम्मत दिखानी पड़ती है पुरानी बातों को एक तरफ रख कर नई शुरुआत करनी पड़ती है। जैसे फिराख गोरखपुरी ने भी कहा है, अपने माज़ी से जो लिपटा है वह सौदाई है, कि बदल जाने […]