jo bigad bigad kar sanvar gaye -by Chander Mohan

February 10, 2015 Chander Mohan 2

जो बिगड़ बिगड़ कर संवर गए जो संवर संवर कर बिगड़ गए उन्हें देखना ही फिज़ूल है तुझे देखना है तो देख उन्हें जो बिगड़ बिगड़ कर संवर गए -जोश मलसयानी दिल्ली के चुनाव से एक दिन पहले दिल्ली की रईस आबादी ग्रेटर कैलाश से एक परिचित का फोन आया कि उनकी सोसायटी जो सदा भाजपा के पक्ष में रही है इस बार एकमत आप के लिए वोट करने जा रही है। तब ही समझ आ गया था कि भाजपा को भारी धक्का लगने वाला है। अगर ग्रेटर कैलाश में समर्थक बिदक गए तो रह क्या गया? टीवी चैनलों पर विशेषज्ञ बताते रहे कि यह वर्गीय लड़ाई है। कमजोर वर्ग ‘आप’ के साथ है और मिडल क्लास तथा उच्च वर्ग […]