पंजाब: बाबा बोहड़ की विरासत, Punjab: The Legacy Of The Banyan Tree
परकाश (प्रकाश नहीं) सिंह बादल के निधन में पंजाब ने अपनी सबसे शानदार शख्सियत खो दी है। लगभग 60 साल सरदार बादल हमारी राजनीति के केन्द्र रहे। वह पंजाब के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने और उन्होंने शिरोमणि अकाली दल को सशक्त राजनीतिक शक्ति बना दिया। उनके बारे यह भी कहा जा रहा है कि वह अकाली दल के पतन का कारण भी बने। लेकिन यह बाद में। उन्हें सदा इस बात के लिए याद किया जाएगा कि वह 1980 के संकट ग्रस्त और बुरी तरह से घायल और साम्प्रदायिक तौर पर विभाजित पंजाब को उस खूनी चक्रव्यूह से निकालने में सफल रहे। उस समय के पंजाब को ऐसा नेता चाहिए था जो उदार हो और जिसका विशाल हृदय हो और […]