इंडिया के बाहर इंडिया, Indians Abroad, And At Home
पराग अग्रवाल के ट्वीटर के सीईओ बनने पर देश में दिलचस्प दिलचस्पी है। एक तरफ जहाँ ‘अग्रवालजी का बेटा’ या ‘अग्रवाल ट्वीट भंडार’ या ‘अग्रवाल ट्वीट्स शॉप’ को लेकर स्वस्थ मज़ाक़ हो रहा है वहां बड़ा गर्व है कि हमारे एक और नौजवान ने विश्व मंच पर अपना झंडा गाढ़ दिया है। विशेष तौर पर आईटी के क्षेत्र में भारतीयों का वर्चस्व है जो बात टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी स्वीकार की है कि ‘अमेरिका को भारतीय प्रतिभा से बहुत फ़ायदा है’। यह बात शायद अमेरिका में उन लोगों के लिए कही गई जो वहां मिलने वाले H1-B वर्क वीज़ा पर पाबन्दी लगाने या उनकी गिनती कम करने की वकालत करते रहतें हैं। यह हक़ीक़त है कि भारतीय […]