Varshganth pur rajkshma ka tohfa deejeeye
वर्षगांठ पर राज-क्षमा का तोहफा दीजिए जयललिता के बरी होने तथा सलमान खान की सजा पर लगी रोक तथा उसे मिली जमानत से देश हैरान है। यह नहीं कि कुछ गैरकानूनी हुआ है। असंतोष इसलिए है कि न्यायिक प्रणाली आम आदमी के लिए अलग चलती नज़र आ रही है और प्रभावशाली नेताओं तथा सैलिब्रिटी के लिए अलग। जयललिता का आय से अधिक सम्पत्ति रखने का मामला 19 वर्ष चला पर वह 4 मिनट में बरी हो गई। मुकद्दमा झटके खाता चला पर बरी वह फटाफट हो गई। विशेष अभियोजक शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें हाईकोर्ट के सामने अपनी बात रखने का मौका ही नहीं दिया गया। उल्लेखनीय है कि निचली अदालत ने अपने विवेक में जयललिता को 4 साल […]