मेरे पास बेटी है !
‘मेरे पास बेटी है!’ दीवार फिल्म का शशि कपूर का डॉयलाग उलटाते हुए आज मां कह रही है कि ‘मेरे पास बेटी है।’ मेरा अभिप्राय सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र राय बरेली में उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा द्वारा दिए गए आक्रामक तथा जज्बाती भाषणों से है। कांग्रेस का प्रथम परिवार घिरा महसूस कर रहा है। इसलिए अचानक प्रियंका को सक्रिय और आक्रामक कर दिया गया। पहले सुलतानपुर जाकर उन्होंने बिना किसी उत्तेजना के वरुण गांधी पर ‘विश्वासघात’ का आरोप मढ़ दिया और अब रायबरेली जाकर शिकायत की कि उनके परिवार को जलील किया जा रहा है। विशेष तौर पर उनके पति पर हमले किए जा रहे हैं इसलिए संदेश दे दिया कि वह ऐसे हमलों का सामना करने के लिए […]